Description
Gita Press Stotra Ratnavali by Gita Press, Gorakhpur
देवताओं की उपासना में उनकी स्तुतियों का विशेष महत्त्व है। इस पुस्तक में गणेश, शिव, विष्णु, श्रीराम, कृष्ण, सूर्य, लक्ष्मी, सरस्वती आदि प्रमुख देवी-देवताओं के प्रसिद्ध स्तोत्रों का संग्रह किया गया है। पुस्तक के अन्त में देवताओं के प्रातःस्मरणीय स्तोत्र, कुछ ज्ञानप्रद आध्यात्मिक स्तोत्र और अकाल मृत्यु और रोगादि से रक्षा करने वाले मृत्युञ्जय स्तोत्र का भी संग्रह है। उपासना की दृष्टि से यह पुस्तक सब के लिये विशेष उपयोगी है।