Description
Popular Prakashan/Rajpal and Sons SK Ke Drinks & mocktails by Sanjeev Kapoor
मास्टर शेफ़ सजीव कपूर भारत में पाककला के सर्वोच्च शिखर पर बैठे है। 'ड्रिक्स एन्ड माँक्रटेल्स हैं , इस किताब में सजीव कपृदु ने इस मिथक को गलत सिद्ध किया है कि तरल पेय का आनंद तभी उठाया जा सकता है जब उसमें मादक पदार्थ हो। पेय पदार्थों के इस विशाल संग्रह का उद्देश्य स्वाद तंतुओं को जागृत करना और शरीर को स्फूर्ति प्रदान करना है। हमेशा अच्छा लगने वाला वर्जिन पीना कोलाडा और वर्जिन ब्लडी मेरी, नाजुक बाशफुल बनाना और पिंक ब्लश, मोहक ग्रीन लेडी, शीतल ट्रॉपिकल स्वर्ल, कोकम ए वं अनार स्लश। और किवी वेनिला लस्सी, बर्फीला बर्फीला स्ट्रॉबेरी ग्रानिटा, जायकेदार कालवा और ठंडा व्हाइट क्रिसमस ये सब पेय शेफ संजीव कफू ने आपके लिए तैयार किये हैं।