Description
Aakar Books 1947 Me Punjab Ka Batwara Ek Traasdi Hazaar Kahaniyan by Ishtiaq Ahmad
भारत का विभाजन प्रमुख राजनीतीक दलों- भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस, अखिल भारतीय मुस्लिम लोग और पंजाब के सिखों के बिच ब्रिटिश सर्कार द्वारा एक समग्र समझौते के तहत हुआ तथा पंजाब का विभाजन भी इसी का एक हिस्सा था! यह पुस्तक जातीय सफाई के सिद्धांतो, पूर्व-औपनिवेशिक और औपनिवेशिक पंजाब के बारे में तथा 1900-1944 के दौरान पैदा हुई विभाजन के पहले की घटनाओं की जाँच करती है! तद्परंतू निम्नलिखित तीन चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है! पहला चरण: लहूलुहान पंजाब, जनवरी 1945 - 31 मार्च 1947 द्वितीय चरण: अंतिम खेल का खुलासा, 24 मार्च 1947 - 14 अगस्त 1947 तृतीय चरण: जातीय शुद्धिकरण, 15 अगस्त 1947 - 31 सितम्बर 1947